R4RIN
MCQS
ICSE X MCQ Quiz Hub
ICSE Board Class 10th Hindi Sample Paper 3 [ Sahita Sagar-Short Stories ] MCQ Question Answers
Choose a topic to test your knowledge and improve your ICSE X skills
1. चौराहे पर नेता जी शुभास चंद्र बोस की प्रतिमा किसने लगवाई ?
चेयरमैन ने
उत्साही बोर्ड या प्रशसानिक अधिकारी ने
जिलाधिकारी ने
नगर पंचायत ने
2. मोतीलाल जी को क्या मान लिया गया ?
मूर्तिकार
ठेकेदार
कटर मास्टर
ड्राइंग मास्टर
3. " दिल्ली चलो " आदि नारे किसको देख कर याद आने लगते हैं ?
शहर के चौराहे को
डॉविंग मास्टर मोतीलाल को
चौराहे पर लगी मूर्ति को
उनके चश्मे को
4. हालदार साहब को कौन-सा आइडिया अच्छा लगा ?
मूर्ति के कपड़े बदलाना
मूर्ति का चश्मा बदलना
मूर्ति का रंग बदलना
मूर्ति का स्थान बदलना
5. हालदार साहब ने पान वाले से क्या पूछा ?
नेता जी के कपड़े कैसे बदलते हैं ?
नेता जी का रंग कैसे बदल जाता है ?
नेता जी का चश्मा कैसे बदल जाता है ?
नेता जी का स्थान कैसे बदल जाता है ?
6. नेता जी का चश्मा कौन बदलता है ?
पान वाला
हालदार साहब
प्रशसानिक अधिकारी
कैप्टन चश्मा वाला
7. नेता जी के चेहरे पर चश्मा क्यों नहीं था ?
पुरा बाजार बंद था
पान वाले की दुकान बंद थी
कैप्टन चश्मा वाला मर गया था
कैप्टन कहीं बाहर चला गया था
8. हालदार साहब बार बार किसके विषय में सोचते ?
कौम के
कैप्टन के
पान वाले
मास्टर के
9. हालदार साहब का नेता जी के विषय में क्या ख्याल था ?
मूर्ति नहीं होगी
चश्मा नहीं होगा
कैप्टन नहीं होगा
वहा पान नहीं खाएगे
10. बच्चों ने नेता जी को कैसा चश्मा पहना दिया ?
सरकंडे का
गोल फ्रेम वाला
चौकोर फ्रेम वाला
काली फ्रेम वाला
Submit